शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

255वाहन मालिकों को संभागीय नोटिस

रायबरेली । 255 वाहन मालिकों को नोटिस, होगी कार्रवाई महराजगंज। निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी वाहन का टैक्स नहीं जमा करने वाले 255 वाहन मालिकों को उप संभागीय परिवहन कार्यालय ने नोटिस जारी कर 15 दिन में टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है। एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि जिले में संचालित होने वाले 255 वाहन मालिकों पर करीब 35 लाख रुपये बकाया है। विभाग की ओर से बार-बार सूचना देने के बाद भी ये वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करा रहे हैं। ये वाहन मालिक 15 दिन में बकाया टैक्स जमा नहीं करते हैं तो विभागीय कार्रवाई करेगा।
एआरटीओ की वेबसाइट फेल, आवेदकों को हुई परेशानी
फोटो – विभाग का पोर्टल ने भी दिया साथ महराजगंज। एआरटीओ कार्यालय में विभागीय वेबसाइट गुरुवार को नहीं खुली, जिससे दूर-दराज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आए करीब 115 लोग निराश होकर लौट गए। जानकारी के अनुसार नियमित लाइसेंस बनवाने के लिए 125 से 150 लोग आते है। गुरुवार को इसके लिए 113 लोग पहुंचे थे जबकि फिटनेस के लिए 8 वाहन मालिकों ने आवेदन किया था। वहीं, 115 वाहनों का रजिस्टेशन किया जाना था। लेकिन सुबह से परिवहन विभाग की वेबसाइट नहंी खुली, जिससे इन जरूरतमंदों को परेशानी झेलनी पड़ी। कर्मचारियों ने बताया कि विभाग की साइट नहीं खुलने के कारण वाहन पोर्टल व सारर्थी पोर्टल पर काम नहीं हो सका। एआरटीओ कार्यालय पर नौतनवां क्षेत्र से लाइसेंस बनवाने आए राजेश सिंह व सौरभ चौधरी ने कहा कि पहले बीएसएनएल की सेवा खराब होने से समस्या आ रही थी। अब विभाग की की पोर्टल व वेबसाइट में खराबी है। एआरटीओ आरसी भारती ने कहा कि मुख्यालय स्तर से ही विभागीय बेवसाइट न चलने से कार्य प्रभावित हो रहा है। लाइसेंस, फिटनेस, वाहनों के रजिस्टेशन का कार्य नहीं किया जा सका है। लगातार संपर्क किया जा रहा है वेबसाइट संचालित होते ही कार्य शुरू होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...