गुरुवार, 18 जुलाई 2019

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन16 अगस्त तक

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त तक


लखनऊ !18 फरवरी 2020 से प्रस्तावित बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त तक लिए जाएंगे। सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने मंगलवार को आवेदन की समय सारिणी जारी कर दी। कक्षा 10 व 12 में प्रवेश लेने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।


स्कूल के प्रधानाचार्य सभी छात्र-छात्राओं से मिले परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चलान के माध्यम से 10 अगस्त तक कोषागार में जमा करेंगे। कोषागार में जमा फीस की रसीद और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण 16 अगस्त की रात 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
10 अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त और वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त रात 12 बजे तक है।


95 सालों में पहली बार इतनी पहले आई यूपी बोर्ड डेटशीट,


वेबसाइट पर अपलोड किए गए विवरण की चेकलिस्ट प्राप्त कर स्कूल के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि 21 से 31 अगस्त तक जांच करेंगे। इसके बाद एक से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक विवरण में संशोधन किया जाएगा।
प्रत्येक छात्र-छात्रा के पंजीकरण विवरण पर उनके अभिभावक, कक्षाध्यापक एवं प्रधानाचार्य भी हस्ताक्षर करेंगे। छात्र या माता-पिता के नाम में गलती या किसी अन्य त्रुटि के लिए अभिभावक, कक्षाध्यापक व प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...