बीएसएनएल कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
बीएसएनल कॉलोनी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया !जिसमें मुख्य अतिथि गजाननराव अडसुले सहाब और गेडाम सहाब ( बीएसएनएल उप महाप्रबंधक ) कोसारे महाराज अध्यक्ष बीएसएनएल कॉलोनी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक बनने की अपील करते हुए वृक्षों की महत्व व पर्यावरण के बाबत विस्तारपूर्वक उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवनकाल के प्रत्येक वर्ष एक-एक वृक्ष लगाना चाहिए! जिससे पर्यावरण बेहतर हो सके। इस मौके पर युवराज गुडधे पाटिल सेवानिवृत्त ( समाज सेवक , दानशुर ) चंद्रकांत बेलखुड़े ( समाज सेवक ) बीएसएनएल कॉलोनी के लिए काफी योगदान दे रहे हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में सुधाकरराव कोहळे ( आमदार दक्षिण) दीपकजी चौधरी नगर सेवक, दीपकजी कापसे नगर सेवक, अभयजी गोटेकर नगर सेवक, नागेशजी सहारे नगर सेवक, संजयजी महाकालकर नगर सेवक, बळवंत जिचकार माजी नगर सेवक, रीतताई मुळे नगर सेविका, स्नेहलताई बेहारे नगर सेविका, कल्पनाताई कुंभलकर नगर सेविका, म्हात्रे और आड़े ( उप पुलिस निरीक्षक सक्करदरा पुलिस स्टेशन )महादेवराव बोराडे समाज सेवक, सुरेशराव भांडारकर समाज सेवक, पाण्डुरंगजी वाकड़े ( पाटिल ) विश्वनाथजी पाटिल, मिटकरी AIBSNL-PWA All India vice president, एम. जी. पिल्ले AIBSNL-PWA Circle secretary, डोरले AIBSNL-PWA Cashier, डॉक्टर दीपक सिंह ठाकुर, advocate सुरेश काळे, अशोक लांबट, डॉक्टर बळवंत महल्ले, राकेश शिरभाते, प्रकाश गेडाम , मुकुंदराव मुळे , गणेश गुल्हाने, नरेंद्र पेशने , शशिकांत अलोने बीएसएनएल कॉलोनी सचिव , रमेश भागलकर बीएसएनएल कॉलोनी उप सचिव,अनंत येवले बीएसएनएल कॉलोनी उपाध्यक्ष,अरुण पराते बीएसएनएल कॉलोनी कोषाध्यक्ष, हर्षाताई कुलसंगे बीएसएनएल कॉलोनी सलाहकार, मुकेश कौरव, प्रफुल नारनवरे, कृष्ण बोंडे, कृष्णा नारनवरे, प्रभाकर वाठ, जागींटवार, आरुष ढोरे, और सौ, रविंद्र अम्बिलकर, आदित्य,अनमोल , चंदन, तोमस्कार श्री रामहरि शेंडे, समाज सेवको ने मिल जुलकर कुछ वृक्ष लगाए।
बीएसएनएल ;कॉलोनी के महिलाओने सौ. वंदना अलोने, सौ. निर्मला कोसारे, सौ. पूजा तोमस्कार, सौ. राखी अरुण पराते, सौ. प्रवीणा घोरपड़े, सौ. मंगला येवले, सौ शालिनी बोंडे, सौ. लताताई नारनवारे, और सौ. वर्षाताई युवराज गुडधे इस समारोह में वृक्ष लगाने का मौका प्राप्त हुआ। वृक्षारोपण करके हम सभी लोगो को बहुत खुशी मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.