श्रीकान्त शाक्य
बिद्युत सब स्टेशन पर नही रूक रहा मनमानी का खेल
तीन साल में भी नही पहुंची घरनाजपुर नई बस्ती में बिद्युत सप्लाई
लाईनमैन के पद पर तैनात दिखाता है अधिकारियों से बढ़कर रौव
जब कि बिद्युत पोल पर चढ़ना भी नही आता है रौव वाले लाईनमैन कों
मैनपुरी -कुरावली। नगर में संचालित बिद्युत सब स्टेशन पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाहियों और मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। इनकी मनमानी से नगर के लोगो को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नगर के लोगो की परेशानी की तो इन लोगो को कतई चिन्ता नही है। बिद्युत सब स्टेशन के माहौल की बात करें तो जो बिद्युत बिभाग में लाईनमैन के पद पर तैनात जिन्हे बिद्युत पोल पर चढ़ना भी नही आता वह बिद्युत सब स्टेशन की तरफ से जाकर नगर व क्षेत्र के लोगो पर रौव झाड़ते हुए देखे जाते है। इसीलिए बिद्युत सब स्टेशन का माहौल कुछ ज्यादा ही बिगड़ा हुआ है। यहां पर तैनात कर्मचारियों को जब अपने कर्मचारियों की चिन्ता नही है तो आम लोगो की क्या औकात है।बताते चले कि नगर के मौहल्ला घरनाजपुर नई वस्ती में बिद्युत पोलों को लगायें हुयें तीन सालों का समय बीत चुका है उन पोलो पर बिद्युत लाईन भी बिछा दी गई है। लेकिन बिद्युत सप्लाई शुरू नही कराई गई। इसलिए घरनाजपुर नई बस्ती के लोग अपने दिन कैसे काट रहे होगे इसका अंदाज लगाना किसी के लिए मुश्किल नही है। नई वस्ती घरनाजपुर में जिस स्थान पर एसीवी केबिल बिछाई गई है। उन पोलो पर बिद्युत सप्लाई आने का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे है।
बिद्युत सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की बात करें तो कुछ दिन पूर्व एक लाईनमैन बाई पास रोड पर बिद्युत लाईन को सही करने के लिए पोल पर चढ़ गया जब वह बिद्युत लाईन सही कर रहा था। तभी तैनात बिद्युत कर्मचारी के द्वारा बिद्युत सफ्लाई को चालू कर दिया गया। वेचारा लाईनमैन किसी प्रकार से अपने आप को बचा पाया बिद्युत सप्लाई चालू होने की बजह से करीव एक घंटे तक लाईन उसी पोल पर लटका रहा। मौहल्ला के लोगो ने प्रयास किया तब कहीं बिद्युत लाईन बंद हो सकी तब कहीं लाईन पोल से नीचे उतर सका।
वहीं नगर व क्षेत्र के लोगो पर रौव झाडने की बात करें। तो बिद्युत सब स्टेशन पर तैनात बिनोद कुमार बिद्युत सब स्टेशन पर एक लाईनमैन के पद पर तैनात है। सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि उसे बिद्युत पोल पर चढ़ना भी नही आता है। ऊपर से जब कहीं बिद्युत लाईन सहीं हो रही होती है तो इस अंदाज में जाता है कि मानों बिद्युत सब स्टेशन का सबसे बड़ा अधिकारी यहीं हों। उसके रौव दिखाने से नगर के लोग दुखी हो चुके है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.