शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

विद्युत विभाग:12 सहायक अभियंताओं की बदली

2 सहायक अभियंताओं का किया गया स्थानांतरण


अलीगढ़ ! दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम मुख्य अभियंता कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत 12 सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से 10 अभियंताओं का तबादला निगम हित में जबकि दो का स्वयं के अनुरोध पर किया गया है।विद्युत नगरीय परीक्षण खंड अलीगढ़ में तैनात सुरभि राजपूत का तबादला हाथरस किया गया है।संजय कुमार शर्मा को नगरीय परीक्षण खंड मीटर से खंड चतुर्थ में भेजा गया है।एसपी सिंह को सादाबाद से अलीगढ़ वितरण खंड चतुर्थ,सुमित गोयल को हाथरस से सादाबाद,पवन वर्मा को एटा से हाथरस,सोमेश कुमार वर्मा को अलीगढ़ से हाथरस,हरिओम सोनी को हाथरस से एटा,अरविंद कुमार निर्मल एसडीओ द्वितीय से विद्युत नगरीय परीक्षण खंड,प्रवीण कुमार विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम से विद्युत माध्यमिक कार्य खंड के लिए तबादला किया गया है।शिवम रावत का नगरीय परीक्षण खंड से सहायक अभियंता मीटर,उत्तम चंद का नगरीय वितरण खंड चतुर्थ से विद्युत प्रवर्तन दल और राहुल रतन बोधी का हाथरस से अलीगढ़ तबादला किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2'

सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2'  कविता गर्ग  मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्प...