बारिश के लिए वरुणदेवता को प्रसन्न करने गायत्री परिवार ने किया यज्ञ-पूजन
कोरबा,पाली ! उम्मीद के मुताबिक़ बारिश नहीं होने से किसान काफी हताश हो चुके है।और मौसम के इस प्रकार बेरुखी से किसानो में हाहाकार मचा हुआ है।हर किसान अपने-अपने इष्टदेव से अच्छी बारिश के लिए दुआएं कर रहे है।क्योंकि अधिकतर किसान अभी तक रोपा नही लगा पाए है।तथा जिनकी फसल खेतों में लग गई है वे भी बारिश के अभाव में खेतों में मुरझा गए है।इस अनावृष्टि को लेकर वरुणदेवता इंद्रदेव को प्रसन्न करने गत दिनों अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल डोंगानाला द्वारा ग्राम तिलैहा में विशेष पूजन अर्चन एवं यज्ञ किया गया।जहाँ इस सूखा आपदा से निबटने के लिए उपरवाले का आह्वान किये जाने को लेकर गायत्री परिवार के पाली ब्लाक समन्वयक एवं हरिद्वार शांतिकुंज से प्रशिक्षित परंपरागत वैघ रामफल पटेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पोलमी के आश्रित ग्राम तिलैहा में 108 आहुति देकर पूजन-हवन एवं यज्ञ किया गया।जिसमें ग्राम व आसपास के कृषकगण उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि पाली विकासखण्ड में बेहद कम बारिश होने की वजह से खेतों में हालात चिंताजनक है।हर किसान अपनी खेतों को देखकर आसमान की ओर झांकने लगे है।पिछड़े किसानी कार्य से किसानों की उम्मीदें भी पस्त होते जा रही है।ऐसे में बारिश होने को लेकर किसान वर्ग ऊपर वाले पर आस लगाए बैठा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.