फर्रुखाबाद में ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, पत्नी से झगड़ा कर घर से निकला था
फर्रुखाबाद ! यूपी के फर्रुखाबाद जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के पास लहूलुहान शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
यह घटना कायमगंज कोतवाली क्षेत्र की है। यहां गांव सैथरा निवासी मोहम्मद शेर के 42 वर्षीय पुत्र जब्बार की मौत हुई है। ग्रामीणों को उनका शव भटासा स्टेशन के निकट रेलवे फाटक के पूर्व में ट्रैक के पास लहूलुहान हालत में मिला।बताया गया कि शनिवार शाम पत्नी से कहासुनी के बाद वह घर से निकल गया था और तब से लापता था। परिजन रात भर उसकी तलाश में भटकते रहे लेकिन कुछ पता नहीं लग सका था। रविवार सुबह उसकी मौत की खबर घर पहुंची।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.