झारखंड: जमशेदपुर में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद काट डाला, सिर कटा शव मिला
जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन से 25 जुलाई की रात अपहृत तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। मंगलवार रात पुलिस ने बच्ची का सिर विहीन शव टेल्को थाना क्षेत्र स्थित रामाधीन बागान धोबीघाट से सटी झाड़ी से बरामद कर लिया है। बच्ची का अपहरण 25 जुलाई की रात को हुआ था। एक हवलदार के पुत्र रिंकू साहू और उसके दोस्त कैलाश कुमार ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। पुलिस बच्ची के सिर की खोज में जुटी है। सिर नहीं मिला है। बुधवार को पुलिस पुन: सिर की तलाश करेगी।
मुख्य आरोपित की मां गिरिडीह में हवलदार
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपित रिंकू साहू की मां तारा साहू गिरीडीह जिला पुलिस मुख्यालय में हवलदार है। रिंकू आपराधिक मामलों का आरोपित रहा है। तारा देवी ने पुलिस को बताया कि रिंकू साहू साइको है। रिंकू टेल्को के रामाधीन बागान और कैलाश साकची के काशीडीह का रहने वाला है। पुलिस ने सोमवार की रात इन दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की थी।बच्ची पश्चिम बंगाल के झालदा जिले की रहने वाली थी। 25 जुलाई की रात आरोपितों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से 11:30 बजे अपहरण कर लिया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करते हुए पांच दिन बाद पुलिस अपहरणकर्ता तक पहुंची। उधर, बच्ची बरामद नहीं होने पर मंगलवार सुबह मां पश्चिम बंगाल लौट गई। उसके मामा जमशेदपुर में काम करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.