मंगलवार, 23 जुलाई 2019

तराई इलाकों में बारिश की संभावना:अलर्ट

पश्चिम चंपारण ! नेपाल के तराई इलाकों एवं पश्चिम चंपारण जिले में 23 एवं 24 तारीख को भारतीय मौसम विभाग के द्वारा भारी वर्षापात होने का अलर्ट दिया गया है। बरसात की संभावना को देखते हुए  जिला प्रशासन सकते में है! आनन-फानन में आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं! बरसात  की संभावना जरूर है! लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि बारिश ज्यादा हो,  लेकिन उसके बावजूद भी सूचना के तहत आवश्यक कार्रवाई करना बड़ी चुनौती बन गई है! जिसके चलते  जिलाधिकारी के निर्देशन में  यह बचाव और राहत कार्य  शुरू कर दिया गया है! इस तैयारी हेतु सभी SDO, अंचल अधिकारी, BDO, CDPO के साथ आज VC के माध्यम से निर्देश दिया गया। बाढ़ आने वाली सभी संभावित पंचायतों में राहत शिविरों, सामुदायिक रसोई का संचालन किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...