शनिवार, 20 जुलाई 2019

स्वच्छ भारत मिशन में लाभार्थियों से धोखा

नगर पंचायत निवाड़ी में स्वच्छ भारत मिशन योजना में लाभार्थि के साथ धोखा ।
शौचालय निर्माण हेतु बीस हजार की जगह मिल रहें हैं मात्र आठ हजार रुपये ।
गाजियाबाद,मोदीनगर । नगर पंचायत निवाड़ी के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण नगर विकास अनुभाग- 5 लखनऊ दिनांक 24 सितम्बर 2017 उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार रू0 20,000 /-में पूर्ण कराया जाना, जिसमें रू0 4,000/- केन्द्रांश, रू0 4,000/- राज्यांश तथा अन्तर के रू0 12,000/- की धनराशि नगर निकाय के पास उपलब्ध धनराशि राज्य वित्त आयोग, 14 वें वित्त आयोग तथा 2 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी से उपलब्ध करायी जा सकती है ।
नगर पंचायत निवाड़ी अपने निर्माण शौचालय लाभार्थि को केन्द्रांश एवं राज्यांश से प्राप्त धनराशि रू0 8,000/ - दे रही है । परन्तु राज्य वित्त आयोग, 14 वें वित्त आयोग तथा 2 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी से उपलब्ध रू0 12,000/- धनराशि स्वच्छता भारत मिशन के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु नहीं दिये गये हैं और न ही दिये जा रहे । यह नगर पंचायत निवाड़ी के अधिशासी अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश का खुला उल्लंघन तथा लाभार्थि के साथ भी घोर अन्याय एवं धोखा है ।
सुरेश शर्मा 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...