गाजियाबाद ! लोनी नगर पालिका अंतर्गत आने वाले इंटर कालेज की बदहाली को लेकर आज जिलाअधिकारी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। कमरुदीन सैफी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अल्पसंख्यक सपा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सैफी समाज यूथ विंग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 26 साल से सचांलित,वार्ड न.24 नाई पुरा स्थित ज्ञान गंगा इंटर कालेज को वोटिंग बूथ से लेकर अन्य कई प्रकार से सरकारी केम्प एवं शासनिक कार्यो में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
लोनी चैयरमेन से लेकर विधायक तक सभी लोग इस कॉलिज की गलियों से गुज़र चुके है ।
आज भी ज्ञान गंगा इंटर कालेज का मुख्य रास्ता अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है।।
विधायक का द्वारा गोद लिये हुए इलाके का ये हाल है ।यह बड़े दुख की बात है कि विकास सिर्फ कागज़ों में हुआ है! लेकिन हक़ीक़त कुछ और है।
हज़ारो बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ले रहे है।कैसे इनका भविष्य बनेगा ? विद्यालय आने और जाने में विद्यार्थियों को कितनी कठिनाई होती है !इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ! ये रास्ता कई कालोनियों को जोड़ता है। जल्द ही नगर पालिका को एवं विधायक को बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, कोई फैसला नही लिया, तो समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के द्वारा नगर पालिका का घेराव किया जाएगा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.