सोमवार, 15 जुलाई 2019

सूतक ने तोड़ी, गंगा आरती की परंपरा

सूतक काल ने तोड़ी दशाश्वमेध घाट होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की परम्परा शाम की जगह दिन में होगी माँगंगा की आरती


वाराणसी ! दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधी द्वारा आयोजित होने वाली सायंकालीन दैनिक माँगंगा आरती सूतक काल के कारण हुई प्रभावित ! 16जुलाई को दोपहर 3:00 बजे प्रारम्भ होगी व 4:00 बजे तक सम्पन करा दी जाएगी! पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण से पूर्व देवालयों के कपाट बंद होने की परंपरा है। जिसे देखते हुए  दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक माँगंगा आरती का भी समय आयोजको द्वारा परिवर्तित करते हुए दोपहर में सम्पन कराया जाएगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र द्वारा दी गई!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...