गाजियाबाद,साहिबाबाद । विक्रम एन्क्लेव दिल्ली वजीराबाद रोड पर शिविर में भोलो को प्रशाद वितरित करते पार्षद सरदार सिंह भाटी ।विक्रम एन्क्लेव दिल्ली वजीराबाद रोड सिकन्दर पुर कट पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने गुड्डो बुआ शिविर में भोलो को प्रशाद वितरित किया ! वही शिविर के संचालिका चंद्रकांता ने बताया की 18 वर्ष से लगातार शिविर लगा रही हैं और भोले की सेवा करती आ रही हैं ।इस सेवा में अलग ही आनंद की अनुभूति होती हैं! हमे हर वर्ष सावन के इस पर्व का इंतजार रहता हैं ।
इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी कालीचरण पहलवान रवि भाटी चंद्रकांता उर्फ गुड्डो बुआ नन्द किशोर, साहिल ठाकुर, चिंटू, सत्यम हिमांशु नेहा कोमल खुशबू सचिन, कैलाश यादव, सोमनाथ चौहान आदि ने भोलो की सेवा की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.