संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखण्ड कार्यालय पर शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक-रामचंद्र चंद्रवंशी का आगमन हुआ।प्रखण्ड बिस सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे मंच का संचालन कर रहे थे।।मंत्री ने उपस्थित सभी भाजपा नेताओं व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा की चिलचिलाती इतनी तेज धुप में आप सब बड़ी बेसब्री से शुबह से ही इंतजार कर रहे हैं।इसके लिए मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।मोदी जी के सपना को आपलोगों ने साकार किया।इसके लिए मैं आभार प्रकट करने आया हूँ।कोई सोंचा भी नहीं था की 95 प्रतिशत वोट भाजपा को मिलेगा,लेकिन आप लोगों ने दिया। 543 प्रधानमंत्री आवास योजना का वितरण उन्होंने किया।उन्होंने कहा की इसके अलावे मैं सबको एक एक करके दूंगा।बाकि जो बौखलाए हुए हैं की हमको नहीं मिला तो चिंता न करें मैं सबको दूंगा।मैं वादा करता हूँ।मैं कभी झूठ नहीं बोलता। 2022 तक मोदी जी ने वादा किया है की किसी का मिट्टी व खपडैल का घर नहीं रहेगा।सबको पक्का आवास दिया जाएगा।लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन के बारे में उन्होंने कहा की बांध कर ले जा रहा हूँ,जो अधिक जरुरी समझूँगा,बिडिओ को बुलाकर कार्यवाही करने को कहूँगा।उन्होंने कहा की एक आवेदन बनाने में कितना मेहनत लगता है गरीब को मैं भली भांति जानता हूँ।कहा की हमने गरीबी बड़ी नजदीकी से देखा है। किसी कार्य को लेकर प्रक्रिया के तहत कोई पैरवी नहीं।आपको न मंत्री न बिडिओ किसी के पास आने की जरुरत नहीं है।आपके घर खुद जाएंगे।बिचौलियागिरि अब पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है।बिडिओ को अच्छे कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।कहा की इस प्रखण्ड में जितना आवास का वितरण किया गया है उतना कहीं नहीं।प्राकृतिक आपदा से हानि हुए पीड़ितों को भी आवास देने की बात कही गयी। 1995 के पहले सड़कें नहीं थीं।ब्लॉक नहीं था।हर कुछ धीरे धीरे ही सम्भव है।एक रोड़ा भी रखा हुआ देख रहे है तो मैंने ही रखा है।हम आपके लिए हैं।आपके विकास का कार्य करने में लगे हैं।महिलाएं कुर खेत में शौच के लिए जाया करती थीं।जब महिलाएं भोर में जाती थीं,कोई गुजरते दीखता तो उन्हें खड़ा हो जाना पड़ता था।कितना विडम्बना था गरीबों के साथ।अगर नजदीकी से देखने का कार्य किया तो बीजेपी ने,मोदी जी ने।घर घर शौचालय देने का कार्य किया गया।शौचालय जिसे नहीं मिल सका है,उन्हें भी दिया जाएगा।गैस चूल्हे का वितरण किया गया।महिलाएं लकड़ी से खाना बनाती थीं,धुआं से उनकी आँखे ख़राब हो जाती थीं।असमय अँधा हो जाती थीं।गैस हमने दिया चूल्हे भी हमने दिया।एक और खुशखबरी दिया गया की भारत सरकार ने अब एक और अतिरिक्त चूल्हा भी दिया जाएगा।आप जब हमें जिताए हैं तो निश्चित रूप से आपका कार्य करना हमारा दायित्व है।हमने भी गरीबी बड़ी नजदीकी से देखि है।हमारे माता-पिता भी किसानी कार्य ही किया करते थे।जिसके पैर में फटे बिवाई वही पीड़ा का अहसास करता है।झारखण्ड की स्वास्थ्य व्यवस्था भारत में प्रथम स्थान पर है।लोगों को जलन है की प्रधानमंत्री झारखण्ड आकर योगा कराते हैं।पांच लाख का गोल्डन कार्ड वितरण करते हैं।जलन विरोधियों व विपक्षियों को इसलिए होता है की मजदुर का बेटा इतना बड़ा कैसे हो गया,इतना आगे कैसे बढ़ गया।छवि ख़राब करने के लिए विरोधी कैसे कैसे साजिश रच देते हैं।मंत्री ने नेत्री-रेखा को बेटी के समान कहा। कहा की गलत-सलत वीडियो वायरल किया जा रहा है।रोड का शिलान्यास करने गया था।गरीबों का वह गांव था।वहां सड़क नहीं थी।एक करोड़ का रोड दिया।वहां रजवार जाती के लोग थे,जिसे कोई पूछने वाला नहीं था।उनलोगों ने कहा की हमें चबूतरा बना दीजिए।तो हमने कहा की विधायक मद फिल्हाल नहीं है।बॉडीगार्ड के पास 16 हजार रु था। 15 हजार रु हमने दे दिया।कहा की 50 हजार जब जमा हो जाए तो हमें 15 हजार लौटा देना।इसी में किसी ने वीडियो बना कर गलत तरीके से अफवाह फैलाकर वीडियो वायरल किया गया की मंत्री घुस ले रहे हैं। ऐसे हैं हमारे कचड़े विरोधी लोग।हमारा विकास कार्य विरोधियों को देखा नहीं जा रहा है।कितने बड़े बड़े लोग आए और चले गए,किन्तु हम नहीं गए।मंत्री ने स्वयं अपने आपको स्वच्छ प्रतिनिधि व मेहनत करने वाला बताया।उन्होंने कहा की महिला का हमारे यहाँ कितना सशक्तिकरण है।मर्द के नाम से घर मकान लिखवाते थे,तो मर्द हमेशा दावा करता था,किन्तु अब महिलाओं के नाम से प्रॉपर्टी होने लगा,जिसका मालकिन महिला स्वयं होगी।झारखण्ड में सुकन्या योजना चल रहा है।बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ।अगर कोई बेटी पैदा होती है घर में तो उसकी मां के नाम से पांच हजार रु, विद्यालय में बेटी का नामांकन मात्र हो जाने पर पांच हजार,कक्षा पांच में जाने पर पांच हजार,कक्षा आठवां में पांच हजार,दसवां में जाएगी तो पांच हजार और बारहवां में जाएगी तो पांच हजार।इस प्रकार उसके खाते में कुल 30 हजार जमा हो जाएगा।जब वही बेटी 18 वर्ष की होगी तो हमारी सरकार उसे 10 हजार देगी।जब शादी की बात आएगी तो 30 हजार।इस प्रकार कुल 70 हजार कोई देने वाली सरकार नहीं है।अगर घर में एक लड़की पैदा होगी तो हम उसे फ्री पढ़ाएंगे।फ्री खाना दे रहे हैं,फ्री लैटरिंग दे रहे हैं,फ्री टैग दे रहे हैं,किताब दे रहे हैं,उसे नौकरी भी दे रहे हैं।मुख्यमंत्री-रघुबर दास एक एकड़ पर 5 हजार किसानों को दे रहे हैं।किसानों को साहूकार के पास अब कोई कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।पांच लाख का गोल्डन कार्ड,108 नम्बर की एम्बुलेंस की व्यवस्था हमने की।साढ़े चार साल पूरा हो गया।अब बहुत सारे भदयीं मेढक टर टर करना शुरू करेंगे।कोई बाबा धाम भेजेगा तो कोई जबरदस्ती चार टोकरी मिट्टी डालेगा की हम समाजसेवी हैं।ऐसे लोगों से बिलकुल सावधान रहने की सलाह दी।कहा की वैसे लोग आपके लिए कुछ नहीं करेंगे।जो आपको गैस देगा,जो आपकी बच्ची को पढ़ाएगा व शादी के जिम्मे लेगा उसे ही आप वोट दीजिए।हर तरह से आपको सुविधा देने जा रहे हैं।यह सब मामूली बात नहीं है।आपको समझने की जरूरत है की सरकार क्या कर रही है।उन्होंने कहा की अजय सिंह गुस्से में बोल रहे हैं।हम एक सप्ताह पहले बालू के बारे में बैठक में डीएसपी को बुलाया था और कहा की आपका बॉडीगार्ड बालू वाले ट्रेक्टर को क्यों पकड़ लेता है।हमने बहुत तरह की बात व चर्चा की है।हमने डीडीसी को भी कहा है की जिसको आवास मिला है,उसका वर्क ऑर्डर रहेगा,बिडिओ उसपर लिखेंगे कितना ट्रेलर बालू चाहिए।अब कोई दिक्कत नहीं है।हाँ,मंत्री ने यह बताया की बिजनेस करने के लिए बालू नहीं है।प्रखण्ड में बिजली की समस्या कुछ हमारे कार्यकर्ताओं की गलती के कारण ही है,क्योंकि वे कभी मीटिंग किए नहीं,कभी बिजली ऑफिस गए नहीं। उन्होंने बताया की 15 दिन के अंदर हर घर में बिजली देने की हिदायत उन्होंने सम्बंधित विभाग व पदाधिकारियों को की है।श्रीनगर पंडुका में पुल का निर्माण मई में शुरू हो जाएगा।बायीं बाँकी से भी किसानों को मिलेगा लाभ।कहा की यही वह स्थान है जहाँ नक्शली दिन में घुमा करते थे,अब महिलाएं आजाद व निर्भीक हो कर घूम रही हैं।भदई मेढक से सावधान रहने की अपील की गयी।ईमानदार कभी किसी से नहीं डरता है,मैं भगवान से केवल डरता हूँ।कहा की कोई गलती करता है तो हम उसे माफ़ भी कर देते हैं।वहीँ प्रखण्ड के सभी स्वयं सेवक ने मांग पत्र भी सौंपा।
वहीँ नेत्री-रेखा चौबे ने संबोधित करते हुए कहा की लोगों को जो सपना था,मोदी जी ने साकार किया है।महिलाएं सपना देखा करती थी की हमे आवास कब मिलेगा,क्या हम आवास बना पाएंगे,लेकिन इस सपने को इस पार्टी ने हकीकत में बदल ही दिया।अभी बैशाख का महीना है,न जाने कितने गरीबों के घर में पानी चुता होगा।तेज बारिश में घर गिर जाता होगा।बिजली,आंधी पानी सहित कई भारी समस्याओं से लोग जूझते होंगे।यह सब मोदी ने सपना देखा और धरातल पर उनके लिए कई योजनाओं को उतारने का कार्य किया।मोदी ने महिलाओं के प्रति गैस चूल्हा से लेकर आवास तक,शौचालय से लेकर आपके घर में हर जरुरी सुविधाओं को प्रदान किया है,जो आप कभी पूरा नहीं कर पाते थे।कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मंत्री को बदनाम करने की कोशिश भी की गयी,लेकिन उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।इतना अच्छा विकास देखा नहीं गया की विरोधी पीछे पड़ गए।ऐसे लोगों से हमें बचने की आवश्यकता है।यह भीड़ जो देखि जा रही है यह विकास की वह रेखा है,जिसे पार करके लोग आए हुए हैं।उन्होंने कहा की क्या आपको ऐसा लगता है की मंत्री जी का जो वीडियो वायरल किया गया,क्या मंत्री ऐसा कर सकते हैं,बिल्कुल नहीं।ऐसे लोग वही कर सकते हैं,जो मंत्री के अच्छे कार्यों व विकास से काफी दुखी हैं।इस क्षेत्र से पहले भी कई मंत्री हुए, स्वास्थ्य मंत्री भी बने,किन्तु करोड़ों का घोटाला करके कांजी हॉउस में उनका आना व जाना लगा है।लेकिन मंत्री जी पर आज तक कोई ऊँगली नहीं उठा सका।कहा की उपस्थित माताएं एवं बहनों आपलोगों को चिंता बिल्कुल नहीं करना है।आगे नहीं तो पीछे ही सही,किन्तु सबको आवास,गैस,चूल्हा मिलेगा।धैर्य रखें,जिसका नाम सूचि में आ गया है,उसे आगे मिलेगा,जिसका नाम सूचि में नहीं है उसे पीछे ही मिलेगा,लेकिन सबको अवश्य मिलेगा।जैसे जैसे नाम चढ़ता जाएगा वैसे वैसे 2022 आते तक गैस,आवास,शौचालय सहित कई जरुरी योजना भी मिलेगा।बिचौलियों से सावधान रहने को कहा जो पैसे लेकर कहते हैं की आवास,गैस आदि दिला देंगे।सबको सचेत रहने को कहा।रेखा चौबे ने कहा की बिडिओ-गुलाम समदानी एक बहुत अच्छे पदाधिकारी हैं। वे एक रुपए भी घुस नहीं लेते हैं।इसलिए आप सीधे बिडिओ के पास आइए और अपना काम निश्चित होकर कराइए।बिचौलियों के चक्कर में बिल्कुल मत पड़िए।मंत्री से मांग किया की जो गरीबों को छलता व ठगता हो वैसे बिचौलिए पर एफआईआर अवश्य होनी चाहिए।मंत्री के आगमन पर भारत गैस एजेंसी के द्वारा 22 गैस चूल्हे का वितरण भी लाभूकों के बिच किया गया।
मौके पर-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी,मंत्री प्रतिनिधि-ललित बैठा,मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय,विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,लखन प्रसाद,गिरिनाथ दुबे,शशि रंजन दुबे,बैजनाथ पाण्डेय,मोती लाल यादव,रविन्द्र चंद्रवंशी,गुड्डू सिंह,रामप्यारे चौधरी,सुजीत दुबे,राजेंद्र पाण्डेय,अंजू देवी,नीरज सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.