शनिवार, 27 जुलाई 2019

शिकारपुर पुलिस ने किया पैदल मार्च

शिकारपुर ! एसएसपी के दिशानिर्देश में शिकारपुर सीओ मनीष कुमार यादव,एसओ सतेन्द कुमार, ने कि पैदल गस्त नगर के खुर्जा अड्डा,बडा़ बाजार,छोटा बाजार,बर्फ चौराहा,इमली बाजार,पैठ चौराहा,मौहल्ला नौगज,चेनपुरा चौराहा, होते हुए कोतवाली पर सम्पन्न हुआ! बारिश में भी करी गश्त कोतवाली एसो सतेन्द कुमार,एस आई मेजर सिंह विर्क, ने सर्राफा बाजार में व्यापारियों से पूंछा कि आपके बाजार में सीसी टीवी कैमरे लग रहे हैं ! तो सही है नहीं तो सीसी टीवी कैमरे लगवा लें नगर के लोगों में चर्चा है कि पुलिस बारिश में भी बजार में धूम रही हैं! रोजना गस्त कर रही हैं कोई-ना-कोई तो बात है ! एसआई मेजर सिंह विर्क, ने एक मोटरसाइकिल पर तीन नवयुवक लड़के बैठे मिले !एसआई मेजर सिंह विर्क ने उन्हें रोक कर उनकी चैकिंग की और हिदायत दे कर छोड़ दिया !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...