दौसा में शताब्दी एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, धुंआ निकला तो रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
दौसा ! रविवार को बांदीकुई स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के पहिए जाम हो जाने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया! पहिए जाम होने से टायरों से धुंआ निकलने लगा! बाद में तत्काल तकनीकी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर उसे ठीक किया और ट्रेन को वहां से रवाना किया! इससे ट्रेन करीब 15 मिनट देरी से रवाना हो पाई!
कोच नंबर C-12 के पहियों के नीचे से उठा धुंआ
जानकारी के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को सुबह दिल्ली से अजमेर जा रही थी! बीच में दौसा के बांदीकुई स्टेशन पर रुकने के बाद करीब 10.50 बजे ट्रेन जैसे ही रवाना होने लगी तो उसके ब्रेक जाम हो गए! ट्रेन के कोच नंबर C-12 के पहियों के नीचे से धुंआ उठने लग गया! यह देखकर रेलवे प्रशासन में एकबारगी हड़कंप मच गया! रेलवे कर्मचारी भागकर कोच के पास पहुंचे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.