गुरुवार, 18 जुलाई 2019

शासन-प्रशासन कर रहा है अनदेखी:फतेहपुर

हवा हवाई साबित हुआ तहसीलदार का सख्त निर्देश।


फतेहपुर ! विकास खंड असोथर के बेसडी गांव की स्थिति देखते ही बनती है।लगातार डीएम से लेकर भाजपा शासित क्षेत्र मेस्‍थित अध्यक्ष, सांसद, मंत्री, विधायक ,लोकनिर्माण और तहसीलदार सदर फतेहपुर को भेजे प्रार्थना पत्र पर भी किसी प्रकार का प्रगति कार्य नही दिखा।अभी हाल ही मे ग्रामीणों के अनुनय-विनय पर शनिवार को सदर पहुचीं तहसीलदार विदुषी सिंह ने प्रधान बेसडी को सख्त निर्देश दिये! लिखित तौर पर तीन दिन मे नाला सफाई हेतु आदेश दिया था ।लेकिन आज दिन ब्रहस्पतिवार तक सफाई के नाम पर एक फावडा तक नही मारा गया।जिससे ग्रामीणों मे काफी रोस देखने को मिलता है।छोटे छोटे बच्चों के लिए ये जलमग्न मार्ग जान लेवा साबित हो रहा है।गांव वालों की माने तो प्रधान बेसडी किसी की नहीं सुनता ।जो मन मे आता है वही करता है।यही हाल बीडीओ असोथर प्रवीणानन्द जी का है।कभी भी क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए या किसी की बात मानने के लिए तैयार नही होते है।इसी वजह से सभी ब्लाक अधिकारी कर्मचारी व सफाई कर्मियों की बल्लेबल्ले रहती है।


चंद्रशेखर सिंह


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...