माननीय आबकारी मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक करते हुए अधिकारियों को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
गौतमबुद्धनगर ! जनपद में उत्तर प्रदेश शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से आज कलैक्ट्रेट सभागार में माननीय आबकारी मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून-व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनी रहे और अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
माननीय मंत्री जी के द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराधों के नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप भू माफियाओं के विरूद्ध निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार महिला अपराध पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा विशेष ध्यान देकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जनपद के यातायात को सुगम बनाने के संबंध में भी विस्तार परक रूप से चर्चा की और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण के संबंध में लंबित विवेचनाओं में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अपराध नियंत्रण करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जो दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं अधिकारियों के माध्यम से अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए कार्रवाई की जाएगी। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जेवर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, माननीय सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी जेवर, एस0पी0 ट्रेफिक ए0के0 झाॅ तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.