रविवार, 28 जुलाई 2019

शारदा बैराज में मिला तेंदुए का शव

शारदा बैराज के गेट में फंसा मिला तेंदुआ का शव


डीपी मिश्रा
लखीमपुर खीरी ! शारदा नगर में नहर में बैराज के गेट नंबर 14 में पानी में बहकर आया तेंदुए का शव फंसा मिला! जिसे देखकर क्षेत्र में फैली सनसनी! फ़ील्ड डायरेक्टर दुधवा नेशनल बताया कि क्या हुआ,कहा से बह कर आया! सारी स्थिति पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने आएगी! सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।  छानबीन शुरू कर दी गई है।इससे पहले बांकेगंज इलाका में नहर के पास बाघ का शव पाया गया था।
बाघ अथवा तेंदुआ की मौत पानी में डूबने से क्यों हो रही है। यह अपने आप में एक रहस्य बन  गया है।लोगों का अनुमान है कि खीरी के दुधवा या बफर जोन जंगल की आसपास कोई शिकारी गिरोह सक्रिय है, जो इन दुर्लभ वन्यजीवों का शिकार कर रहा है। दुधवा के अधिकारियों का कहना है कि छानबीन चल रही है! जल्दी ही जो भी होगा उसका खुलासा कर दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...