शामली पुलिस ने किया कांवड़ शिविर का आयोजन
शामली ! थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सहारनपुर तिराहे पर आदर्श मंडी के थानाध्यक्ष कर्म वीर सिंह द्वारा कांवड़ शिविर का का आयोजन किया गया भोले शिव के भक्तों सेवार्थ खीर, पानी,, जूस आदि शिव भक्तों में वितरित की गई! साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह द्वारा कांवरियों की सेवा की गई !जो भी सेवा भाव को देखता दंग रह जाता ! क्योंकि पुलिस की छवि आज भी लोगों की नजरों में कुछ सही नहीं है! लेकिन ऐसा नहीं है शामली पुलिस हमेशा ही उत्तर प्रदेश में पहला स्थान रखती है!
मोहसिन अली,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.