शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

सेक्स रैकेट का सरगना निकला दिव्यांग

लखनऊ:सेक्स रैकेट का सरगना निकला दिव्यांग भिखारी, नशे की लत लगा किशोरियों से करवाता था जिस्मफरोशी


लखनऊ ! राजधानी लखनऊ से ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें दूसरे प्रदेश से लाई गई लड़कियों को नशे की लत लगाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला जाता था! इस सेक्स रैकेट का सरगना एक भिखारी निकला! गुरुवार को पुलिस ने दिव्यांग भिखारी विजय बद्री उर्फ़ बंगाली को गिरफ्तार कर लिया!


दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार सुबह विजय के चंगुल से भागकर दो किशोरियां बादशाहनगर स्टेशन पहुंची! उनके साथ दो किशोर भी थे! उसी दौरान गश्त पर निकले आरपीएफ दरोगा की नजर उन पर पड़ी! दो किशोरों के साथ किशोरियों को देखकर जब दरोगा वंश बहादुर ने उन्हें रोका तो दो किशोर भाग निकले! जिसके बाद किशोरियों ने विजय के सारे राज उगल दिए! आरपीएफ चौकी इंचार्ज वंश बहादुर की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित विजय को गिरफ्तार कर लिया गया!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...