जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को मार गिराया, 2 AK 47 बरामद
लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा में जेजेएमपी उग्रवादियों और सीआरपीएफ-पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को मार गिराया गया है। एक अन्य उग्रवादी को भी गोली लगने की बात कही जा रही है, जिसे पप्पू लोहरा दस्ते के सदस्य अपने साथ ले जाने में सफल रहे हैं। मारे गए उग्रवादियों के पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के क्रम में उग्रवादियों के पास से दो AK-47 बरामद किया गया है। बताया गया कि सीआरपीएफ 158 बटालियन एवं राज्य पुलिस की संयुक्त टीम की लोहरदग्गा जिला के बगरू थाना क्षेत्र के सैदा टोली गांव के पास गुरुवार को दोपहर बाद तकरीबन 2:45 बजे उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान 3 उग्रवादी मारे गए। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
सीआरपीएफ के अधिकारी प्रकाश चंद्र बादल ने बताया कि लोहरदगा में सीआरपीएफ 158 बटालियन, पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच यह मुठभेड़ पेशरार थाना क्षेत्र के सहेदापाट जंगल में हुई। यहां जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने मार गिराया है। नक्सलियों के पास से दो AK-47 मिला है। बताया गया कि सहेदापाट जंगल में जेजेएमपी नक्सली संगठन के उग्रवादियों के मूवमेंट की सूचना पर सीआरपीएफ 158 बटालियन, लातेहार और लोहरदगा जिले की पुलिस वहां पहुंची। इस बीच उग्रवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने दो एके-47 बरामद किया। जेजेएमपी उग्रवादी संगठन पप्पू लोहरा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें एक उग्रवादी को गोली भी लगी है, जिसे उग्रवादी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।घटनास्थल पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने दो एके-47 बरामद किए है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता पेशरार के जंगलों में घूम रहा है। इसके बाद लोहरदगा और लातेहार पुलिस की टीम ने लोहरदगा एएसपी अभियान पुरुषोत्तम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू की। पुलिस की टीम जैसे ही सहेदापाट जंगल पहुंची। वैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की।
इस दौरान गोली लगने से तीन उग्रवादियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य उग्रवादी को भी गोली लगी है। जिसे दस्ते के सदस्य उठाकर अपने साथ घने जंगलों की ओर ले गए। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से दो एके 47 राइफल बरामद किया है। पहली बार लोहरदगा में पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटना में जेजेएमपी के नक्सली मारे गए हैं। पुलिस की यह मुठभेड़ पप्पू लोहरा के दस्ते के साथ हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.