बुधवार, 24 जुलाई 2019

सपा एमएलसी के ड्राइवर ने लगाई फांसी

 


 सपा एमएलसी के ड्राइवर ने फाँसी लगाकर किया सुसाइड ।


लखनऊ! पार्टी के एमएलसी एसआरएस यादव के ड्राइवर मान सिंह अपने आवास पर सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली!


ड्राइवर मानसिंह ने रॉयल होटल विधायक निवास स्थित आवाज संख्या 35 में सुबह लगभग 10:00 बजे किन्ही कारणों से पंखे पर लटक कर अपनी जान दे दी! यह आवास सपा एमएलसी एसआरएस यादव के नाम आवंटित है! जिसमें लगभग डेढ़ वर्षो से उनका ड्राइवर मान सिंह अपने परिवार के साथ रहता था! उसके परिवार में पत्नी और एक 3 वर्ष का  बेटा भी है! आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पा रहा है! जिसके कारण ,मौके पर पुलिस पहुँच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...