गाजियाबाद,लोनी! भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुये बूथ संख्या 201 व 200 पर प्राइमरी स्कूल बहेटा हाजीपुर मे मौलाना आजाद कालोनी की मुस्लिम बस्तियों मे जाकर भाजपा परिवार मे 100 सदस्य बनाये ।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुये मनोज धामा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दुारा पुन:एक बार विश्व
का सबसे बडे संगठन बनने की तरफ कदम बढा रही है! जिसके लिये सभी पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी दी गयी है! तथा बूथों को A, B, C श्रेणी मे बाँटा गया है! उसी के तहत आज हम लोग C श्रेणी के बूथों पर कार्यकर्ता जोडने के लिये आये हैं! आज अाप सभी को मुझे भाजपा परिवार का सदस्य बनाते हुये बेहद हर्ष का अनुभव हो रहा है ।
इस तरह का सकारात्मक माहौल पार्टी की "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास "की नीति से बन रहा है । केन्द्र पर प्रदेश सरकार की जो कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है वो बिना भेदभाव की नीति के कारण हो रहा है ।
इस अवसर पर संगम विहार मंडल के सेक्टर 2 के सेक्टर संयोजक कपिल शर्मा, मुनव्वर, हाजी शाहिद, इमरान, हाजी एजाज, नौशाद अली, सादिक मौ°,खलील, इरफान, शादिक, सलीम, अकबर, सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.