शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

सांप ने 2 छात्रों को काटा,दोनों की मृत्यु

संतोष गुप्ता


जशपुर। जिले के बगीचा विकासखंड स्‍थित शासकीय प्राथमिक स्कूल टटकेला में एक विषैला सांप निकल कर क्लास रूम में घुस गया!  क्लास रूम में जहरीले सर्प ने 2 छात्रों को काट लिया! दोनों छात्र कक्षा 3 में पढ़ते थे! क्लास रूम में अफरा-तफरी मच जाने से सांप ने घबराकर 2 छात्रों को काट लिया! सर्पदंश की वजह से कुछ ही देर में विष का असर शरीर में फैलने लगा जिसके कारण तीसरी कक्षा की दो छात्राओं के मुह से छाग निकलने लगा! सांप इतना विषैला था किआनन-फानन में ही एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई! तो वहीं दूसरी छात्रा को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज के लिये पहुंचाया गया! जहां पर जाँच के बाद बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल रिफर किया गया! हलाकि छात्रा को अंबिकापुर ले जाते समय उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...