सियोल ! दक्षिण कोरिया ने रूसी सैन्य विमानों पर चेतावनी देते हुए उनपर हमला किया। दरअसल, रूसी सैन्य विमानों ने दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद चेतावनी जारी है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कई रूसी सैन्य विमानों ने मंगलवार को अपने पूर्वी तट से दक्षिण कोरियाई हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।
मंत्रालय का कहना है कि दक्षिण कोरिया ने लड़ाकू जेट उतारे और उन्होंने चेतावनी भरे शॉट दागे।साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी सैन्य विमानों ने भी मंगलवार को दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की थी। फिलहाल, मंत्रालय ने इस मामले में कोई और जानकारी नहीं दी।
गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कोरिया के सोल इंचिओन हवाई अड्डे पर सीमा अधिकारियों ने गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह पर रूस के 16 नागरिकों को प्रवेश की इजाजत देने से इंकार कर दिया गया था। इसकी जानकारी रूसी दूतावास के प्रतिनिधि ने सोमवार को दी थी। हालांकि, दूतावास ने कहा कि इन 16 रूसी नागरिकों को दक्षिण कोरिया में इसलिए प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई हैं! क्योंकि रूसी नागरिक सीमा अधिकारियों को यह साबित करने में विफल रहे कि वह यहां पर्यटन के लिए आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.