मंगलवार, 30 जुलाई 2019

रेलवे की स्थानांतरण पोलिसी में अपारदर्शिता

उत्तर मध्य रेलवे में स्थान्तरण पोलसी में कब आएगी पारदर्शिता
झांसी ! उत्तर मध्य रेलवे जोन एव रेल प्रबंधक मण्डल अधिकारियों के स्थान्तरण पोलसी में कदाचारी के तहत अधिकारियों के मन माफिक जगहों पर की जा रही है। पॉस्टिंग जो अधिकारी वर्षो से एक ही डिवीजन में कार्यरत होने पर उनको उसी डिवीजन में पॉस्टिंग करना रेलवे नियमो का खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है।इससे भृष्ठाचार को और बल मिलेगा। स्थान्तरण पोलसी नियमो को दरकिनार कर रेलवे अधिकारी अपने कर्तव्य की पाराकाष्ठा को पूरा कर, रेलवे बोर्ड एव रेल मंत्री को स्थान्तरण पोलसी की फीडबैक देकर वर्तमान भाजपा पार्टी की सरकार व भारत सरकार को गुमराह कर, भृष्ठाचार को मजबूती से सुसंगठित करने का कार्य किया जा रहा है। झाँसी डिवीजन में इंजीनियरिंग विभाग कोमर्शियल व मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल आदि विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक जगह से उसी डिवीजन में दूसरी जगह सेंटिग से पॉस्टिंग की जा रही है।इसी तर्जपर  इंजीनिरिंग विभाग के अधिकारियों के स्थान्तरण डिवीजन के डिवीजन में ही पॉस्टिंग कर दी गयी है। रेलवे की ब्यूरोक्रेशी रेलवे में नासूर बनकर दीमक की तरह खोखला करने की नई साजिस। दिल्ली रेलवे बोर्ड को तत्काल एक कमेटी को गठित कर ऐसे रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता विभाग टीम द्वारा गहन समीक्षा कर ,भृष्ठाचार में संलिप्त अधिकारियों को चिन्हित कर अनुशानात्मक एव डीएआर एक्सन जैसी कार्यवाही तत्काल प्रभाव से तय करनी चाहिए!
सूत्रों के अनुसार रेल अधिकारियों के स्थान्तरण एक जोन से दूसरे जोन एव एक से दूसरे मण्डल में नही किया जायेगा !जबतक रेलवे की कदाचारी भृष्टाचारी में पारदर्शिता आना असम्भव है!


उमेश शर्मा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...