सोमवार, 15 जुलाई 2019

राशन लाभार्थियों ने लगाए डीलर पर आरोप

संवाददाता - विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घटहुआं कला के पंचायत सचिवालय में उप मुखिया अजीज अंसारी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि राजा घटहुआँ गांव के राशन  लाभार्थियों ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा रहे हैं!निश्चित रूप से बिल्कुल गलत व निराधार है। उन्होंने बताया कि मुखिया के चुनाव से पूर्व से ही कुछ विपक्षी लोग मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा साजिश रच रहे हैं।प्रधानमंत्री आवास जो गरीबों का है,उन लोगों से भी कोई पैसा का मांग नहीं किया गया है।सरकार के निर्देशानुसार आवास निःशुल्क रुप से गरीबों को मिला है।उन्होंने कहा कि मैं जनता के साथ हमेशा हूं।मुझे गरीबों के पैसे से कोई लाभ व लालच नहीं है।मुझे बदनाम करने व मेरा छवि ख़राब करने के लिए साजिश रच रहे हैं कुछ लोग ,साथ हीं कहा की वोट किसने दिया या नहीं दिया,मतलब नहीं।मैं इस पंचायत में सबका विकास चाहता हूँ।बदनाम करने व गलत आरोप लगा देने से मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता।


मौके पर-वार्ड सदस्य-विजय राम,नाजिर अंसारी, गया राम,नसरुदीन अंसारी,बिरेन्द्र सिंह,श्यामनारायण साह, मंदीप राम,योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता,नाजिर अंसारी,मुन्ना पासवान,जवार अंसारी,मोहम्मद शमिम,संजय मेहता,सुजायत अंसारी,संतोष गुप्ता सहित पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।सभी उपस्थित लोगों ने भी कहा की उपमुखिया-अजीज अंसारी पर लगाया जा रहा आरोप बिलकुल गलत है।लोगों ने कहा की दिसंबर महीने में फुटबॉल खेलाने के नाम पर जो राशन बेचवाने का मामला प्रकाश में आ रहा है,वह सत्य है,किन्तु उपमुखिया-अजीज अंसारी ने नहीं बल्कि जनता की के द्वारा ही डीलर से कह कर बेचवाया गया था।साथ ही लोगों ने कहा की काफी संख्या में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है,किन्तु किसी से कोई रिश्वत नहीं लिया गया है।यह सब जिता जागता प्रमाण है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...