रविवार, 21 जुलाई 2019

राजकीय विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार

 


विकासखंड रिसिया में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मे रुपए का बोलबाला


बहराइच ! राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रिसिया मोड़ बभनी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा अध्यापक रजनी पाठक ने छात्र का प्रवेश के लिए अभिभावक से मोटी रकम लेकर गोपनीय रखने की बहुत कोशिशें की मगर स्कूल प्रशासन के सभी अध्यापकों में चर्चा का विषय बन गया! वहीं दूसरे छात्र का एडमिशन होना था,मगर अरुण कुमार मिश्रा रजनी पाठक ने मोटी रकम लेकर दूसरे छात्र का एडमिशन कर लिया गया! जब इस मामले की भनक जिला समाज कल्याण अधिकारी को लगी !जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर स्वयं जांच किया! यह पता चला कि प्रधानाचार्य और रजनी पाठक ने जो बच्चे का एडमिशन होना था! उसका ना करके दूसरे बच्चे के अभिभावक से मोटी रकम लेकर परवेश लिया गया है! जिला समाज कल्याण अधिकारी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा अध्यापक रजनी पाठक पर कार्रवाई करने की बात कही गई है! देखना यह है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी क्या प्रधानाचार्य वा अध्यापक पर कार्रवाई करेंगे या नहीं!


रमेश कुमार गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...