शामली पुलिस (थाना थानाभवन) को मिली बड़ी कामयाबी
शामली ! 04 संदिग्ध विदेशियों व तीन मदरसों के संचालकों समेत कुल 07 संदिग्धों को पुलिस की तत्परता के चलते दबोच लिया गया। गंभीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने स्पेशल टीम लगाकर, ख़ुद नेतृत्व करते हुए थानाभवन व जलालाबाद स्थित मदरसों पर कराई थी ताबड़तोड़ छापेमारी ! मुख्य अभियुक्त अब्दुल मजीद (रोहिंग्या) समेत रिज़वान, फुरकान, नोमान, हफी उल्लाह, क़ारी अशरफ़ और वासिफ अमीन को पुलिस ने किया गिरफ़्तार ! चारों संदिग्ध विदेशी म्यानमार (वर्मा) के रहने वाले हैं, जो छिपकर बाँग्लादेश व कोलकाता के रास्ते भारत आए थे; और नाम बदलकर मदरसों में रह रहे थे।इनके क़ब्ज़े से फ़र्ज़ी आधार कार्ड, फ़र्ज़ी पैनकार्ड, भारतीय और विदेशी मुद्रा व बैंक खातों समेत 04 संदिग्ध मोबाइल फ़ोन हुए हैं बरामद ! मदरसा संचालकों ने नहीं दी थी पुलिस प्रशासन को कोई सूचना। नाम बदलकर छिप कर रह रहे थे सभी संदिग्ध। कभी भी हो सकता था सुरक्षा को बड़ा ख़तरा। पुलिस की मुस्तैदी से दबोचे गए सभी 07 संदिग्ध।शानदार गुड वर्क पर एस पी शामली अजय कुमार ने पुलिस टीम को दिया ₹ 25,000 का ईनाम। शामिल पुलिस टीम को मिली उच्चाधिकारियों से प्रशंसा!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.