पुलिस कर रही है हत्या का इंतजार ? पीड़ित दहशत में !सरताज खान
गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में बीते 18 जुलाई को आजाद इन्कलेव खुशहाल पार्क में दुकानदार की हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने मात्र 36 घण्टे में 3 हत्यारोपियों को जेल भेज कर इतिश्री कर ली। शायद हत्या के मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है या यूं कहिये कि मास्टरमाइंड तक पुलिस जाना नही चाहती। हत्या के पीछे का कारण परिजनों को करीब हफ्ते बाद पता चला जब 25 जुलाई की शाम करीब 7 बजे मृतक के रिश्तेदार शाकिर को धमकी मिली कि " तू बहुत फुदक रहा है अभी तो एक ही मारा है अगली बारी तुम्हारी है " इस धमकी से मृतक का परिवार व रिश्तेदार दहशत में है और पुलिस से इंसाफ की उम्मीद किये बैठे है ,मगर पुलिस का रवैया वही ढुलमुल है। पीड़ित का आरोप है कि शुक्रवार करीब 11 बजे थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी को तहरीर दी थी। जिसे उन्होंने रिसीव करने को तो मना कर दिया था और कार्रवाई का आश्वासन दे दिया था। लेकिन अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहा है तथा पीड़ित पक्ष व उनके बच्चे भयभीत है और शायद उनका भयभीत होना भी लाजिमी है क्योंकि जिस दुकानदार बरकत उल्लाह की हत्या हो चुकी है ,वह बहुत ही सीधा साधा व साधारण व्यक्ति था।जिसकी किसी से रंजिश भी नही थी।लेकिन अकारण उसकी हत्या हो जाती है ,अब उसके रिश्तेदार को खुलेआम धमकी मिलना और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न करना पीड़ित को भयभीत कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी पक्ष इतना रसूखदार है कि पुलिस उसके व हथियार तश्कर बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नही करना चाहती। अगर पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो वह बच्चो के साथ कही अन्य जगह जाने को विवश है। अब ट्रोनिका सिटी पुलिस पर सवाल उठता है कि क्या असल मे आरोपी रसूख दार है और उसके हथियार तश्कर बेटे को जान बूझकर महीनों बाद भी पुलिस पकड़ना नही चाहती ? सूत्रों की माने तो आरोपी का बेटा सैफ अली लोनी में करीब 100 से भी अवैध हथियार तस्करी कर चुका है और इसकी खबर पुलिस के आलाधिकारियों को बखूबी है। बता दे कि करीब 2 महीने पहले ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 3 हथियार तश्कर जेल भेजे थे और उस समय अवैध हथियार तस्करी में सैफ अली का नाम प्रमुखता से प्रकाश में आया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.