सोमवार, 22 जुलाई 2019

पुलिस-अधीक्षक के नेतृत्व में कसी कमर


 एसपी अभिषेक सिंह की कप्तानी में आक्रामक हुई प्रतापगढ़ पुलिस टीम ,नए कप्तान के आते ही टीम में दिख रहा दम


एसपी साहब के दिशा निर्देश से जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध कारोबार व नशा खोरी का गोरखधंधा करने वालो की टूटी कमर


प्रतापगढ़ ! पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिस दिन से प्रतापगढ़ शहर का चार्ज संभाला है आम आदमी से लेकर पुलिस प्रशासन में अपराध मुक्त जिला बनाने की जुटी हिम्मत। काला कारोबार हो या नशा खोरी का बाजार सभी का तिलिस्म ढहा दे रहे एसपी अभिषेक कुमार।लूट,डकैती,हत्या हो या जुए की फड़ से लेकर सभी अवैध धंधे को तोड़ी कमर। लगातार सभी गोरखधंधे का वीडियो हो रहा वायरल। वीडियो वायरल होते ही पुलिस आ रही हरकत में तुरंत दोषियो की हो रही गिरफ्तारी भेजा जा रहा जेल। लापरवाह पुलिस व अपराधियो से गठजोड़ करने वाले सिपाही व दरोगा पर एसपी हुए सख्त तुरंत निलंबन हो रहा जारी। तेज तर्राक पुलिस अधीक्षक से जिले की जनता को है काफी उम्मीद।अब लग रहा अपराध जगत से थर्रा रहे अपराध गढ़ को फिर बना देंगे शहर प्रतापगढ़।


दीपक मिश्रा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर विवाद हो गया है। ये विवाद यशस्वी ...