मंगलवार, 16 जुलाई 2019

प्रेरणा से उत्पन्न ज्ञान गुरु का बोध कराता है

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ पंथ के दर्शनी संत है! जो सदैव पूजनीय और सम्मान के योग है! गुरु की महिमा और उसके अर्थ को उनसे बेहतर कौन समझ सकता है! इसीलिए आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने गुरु के सम्मान और महत्व को प्रचारित करने में स्वयं को अग्रसर किया है! ऐसे तपस्वी, मनस्वी और तेजस्वी महानआत्मा का अवतरण, पृथ्वी पर समय के बड़े अंतराल के बाद होता है! जिसमे जनमानस का उद्धार निहित होता है ! ट्वीट के द्वारा गुरु की महिमामंडित करने का अपना कर्तव्य पूर्ण किया है! उन्होंने कहा, गुरु पूर्णिमा गुरु-पूजन का पर्व है।यह पर्व हमें सत्मार्ग पर ले जाने वाले उन महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है! जिन्होंने अपने ज्ञान,त्याग व तपस्या से समाज,राष्ट्र और विश्व को नई राह दिखाई है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...