पट्टे के रूप में फर्जी तरीके से आवंटित की गई 100 एकड़ जमीन को प्रशासन वापस लेने की तैयारी में
अलीगढ ! पट्टों के रूप में फर्जी तरीके से आवंटित की गई 100 एकड़ जमीन को प्रशासन वापस लेने की तैयारी में है।डीएम चंद्र भूषण सिंह ने सभी मजिस्ट्रेटों को पट्टा निरस्तीकरण फाइलों पर तेजी से काम कर फैसला लेने के निर्देश दिए हैं।जिले भर के विभिन्न न्यायालयों में करीब 40 मामले लंबित हैं।अफसरों का मानना है कि अधिकांश फाइलें ऐसी हैं, जिनका तहसीलों में रिकॉर्ड ही नहीं है।इसकी जमीन प्रशासन के हिस्से में आना तय है।पूर्व की सरकारी जमीनों के पट्टों में फर्जीवाड़ा हुआ था।जो लोग इस दुनिया में नहीं है,उनके नाम से भी पट्टे कर दिए गए।जिनके पास अच्छी खासी जमीन थी,उन्हें भी पट्टे दे दिए गए।कुछ मामले ऐसे भी थे,जिनमें किसानों ने जमीन कब्जा कर खतौनी में फर्जी प्रविष्टि दर्ज करा ली।ये सभी मामले डीएम स्तर के न्यायालय में लंबित हैं।डीएम ने इन मामलों में तेजी से सुनवाई कर फैसला लेने के निर्देश दिए।इनसे प्रशासन के पक्ष में 100 एकड़ से अधिक जमीन आने की उम्मीद है।डीएम ने बताया कि जिन पट्टों में फर्जी आवंटन हुआ है,उन्हें वापस लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.