शनिवार, 20 जुलाई 2019

पीसीएस-जे का मॉडल आंसर पेपर लीक

पीसीएस-जे का मॉडल आंसर पेपर लीक!


प्रयागराज ! पीसीएस-जे 2018 भर्ती परीक्षा में धांधली होने के आरोप के बीच उसका मॉडल आंसर पेपर बाजार में आ गया। मॉडल पेपर पर हर प्रश्न के नीचे उसका उत्तर लिखा है। यह मॉडल आंसर पेपर कॉपी जांचने वाले शिक्षकों को दिया जाता है, जिससे वे मूल्यांकन कर सकें।
यह मॉडल आंसर पेपर कब और कैसे बाजार में आया, इसका पता अभी नहीं चल सका है लेकिन, इसके बाजार में आने से परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठता नजर आ रहा है जबकि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग पेपर को अपना बताने से इंकार कर रहा है। वहीं पीसीएस-जे 2018 का जो मॉडल आंसर पेपर बाजार में मौजूद है उसे 'प्रक्रिया एवं साक्ष्य विधि' विषय होने का दावा किया जा रहा है। यह परीक्षा एक फरवरी 2019 को प्रथम पाली में हुई थी। आयोग सचिव जगदीश का कहना है कि जो मॉडल आंसर पेपर बाजार में घूम रहा है, वह पीसीएस-जे 2018 का नहीं है और न ही आयोग में ऐसा मॉडल आंसर पेपर बनता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की  सुनील श्रीवास्तव  पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस...