सोनभद्र। सोनभद्र नरसंहार के बाद मची राजनीतिक गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये के चेक दिए। इसके साथ ही, योगी ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 1-1 आवास देने की भी घोषणा की और 60 साल के बुजुर्ग को पेंशन देने की बात कही। उन्होंने आवासीय विद्यालय देने की भी घोषणा की। सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने प्रधान को राजनीतिक मदद की होगी उसकी भी जांच होगी।
योगी ने सोनभद्र में घटनास्थल का भी जायजा लिया। उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे, डीजीपी ओपी सिंह, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी सोनभद्र पहुंचे। मुख्यमंत्री सभी पीडि़त परिवारों से मिलने के बाद सोनभद्र से रवाना हो गए। उधर, सीएम योगी के सोनभद्र दौरे से पहले पुलिस ने सपा नेताओं को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, जिला सचिव प्रमोद यादव, लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव मन्नू पाण्डेय, मनीष तिवारी और जुनैद अंसारी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही प्रशासन ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 महीने के लिए धारा 144 लगा दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.