पीआरवी 2193 के स्टाफ़ बने डॉक्टर,5 घायलों कांवड़ियों किया उपचार
कई बाईके भिड़ी,करीब आधा दर्जन भोले हुए घायल,पीआरवी स्टाफ ने उपचार कर गतंव्य की ओर किया रवाना
मुज़फ्फरनगर ! अब तक आपने यूपी 100 को लोगों के काम आते व एंबुलेंस का काम करते देखा होगा! लेकिन अब यूपी 100 के स्टाफ डॉक्टर बन गए हैं! दरअसल बाईपास पर बागोवाली-भोपा मार्ग पर भोपा पुल के पास कावड़ियों की कई बाईके आपस में भिड़ गई! तभी पास से गुजर रही मुजफ्फरनगर जनपद की पीआरवी 2193 ने घायलों को देखकर पीआरवी को रोक लिया और घायल कावड़ियों का उपचार शुरू कर दिया !पीआरवी के स्टाफ दिनेश कुमार,नवीन कुमार तथा चालक कपिल कुमार ने पांच घायल का कांवड़ियों का उपचार करते हुए उनकी मरहम पट्टी की कथा उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया! घायल दो कांवड़ियों श्रीराम व रामशन्स निवासी ग्राम महामाद थाना परदा बिहार ने बताया कि यूपी 100 स्टाफ ने हमारा डॉक्टर बनकर उपचार किया! हम इसका अपने राज्य में गुणगान करेगे सच्चाई यह है कि यूपी पुलिस खासकर मुज़फ्फरनगर पुलिस अच्छा काम कर रही है! तस्लीम बेनकाब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.