गुरुवार, 18 जुलाई 2019

पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत

 


रेवाड़ी ! पानी की डिग्गी में डूबने से राजस्थान के युवक की मौत, उसे बचाने आए युवक की भी डूबने से मौत।
राजस्थान के झुंझुनू जिले के बुहाना थाना के गांव भूरिवास का रहने वाला 20 साल का कृष्ण पुत्र रामसिंह रेवाडी जिला के ड़हीना गाँव मे अपनी बहन के घर आया हुआ था। यहाँ आने के बाद कृष्ण गाँव का ही युवक (उसका मित्र) 24 साल के सचिन कुमार को साथ लेकर ढाणी ठेठराबाद की पानी की डिग्गी पर जाकर सेल्फी इत्यादि लेने लग गया गया। जहाँ पानी की डिग्गी के किनारे पर अचानक से कृष्ण का पैर फिसल गया। जिस कारण वह पानी के होद में जा गिरा। यह सब देखते हुए उसे बचाने की भरपूर कोशिश करते हुए सचिन पुत्र रोशन लाल भी साथ ही डूब गया। मृतक सचिन ने कृष्ण को बचाने कोशिश तो बहुत की थी लेकिन वह भी उसके साथ ही डूब गया। दोनों के शवों को डिग्गी में से निकालकर परिजन निजी अस्पताल में लेकर गए जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया। पूरे गाँव में शौक की लहर दौड़ गई। ड़हीना चौकी पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
जेपी पंडित 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...