शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

नशे में धुत युवक को पीटा,जलाने की कोशिश

नशे में धुत युवक दूसरे के घर में घुसा, चोर समझकर पिटाई के बाद जलाने की कोशिश


बाराबंकी ! उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां चोरी के शक में एक शख्स को पहले तो मारा-पीटा गया और फिर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई।


बता दें की यह घटना थाना देवा क्षेत्र की है। जहां स्थानीय निवासी सुजीत कुमार बुधवार की रात नशे की हालत में ग्राम राघवपुरवा मजरे छिंदवाही के एक घर में गलती से घुस गए। वहां के लोगों ने उन्हें चोर समझ कर पकड़ लिया और फिर उसके साथ मारपीट की। बाद में सुजीत को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। सुजीत का इलाज अभी सिविल अस्पताल लखनऊ में चल रहा है।


सुजीत की पत्नी पूनम ने ग्राम राघवपुरवा मजरे छिंदवाही के निवासी श्रवण कुमार यादव पुत्र देशराज यादव, उमेश कुमार यादव पुत्र रामलखन व दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में गुरुवार को थाना देवा जनपद बाराबंकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने तत्काल देवा पुलिस को नामजद आरोपियों और अज्ञात व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है। उक्त आदेश के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी श्रवण कुमार यादव व उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...