रविवार, 21 जुलाई 2019

नगर पालिका में जीवन बना नरक:लोनी

 गाजियाबाद,लोनी ! नगर पालिका स्‍थित वार्ड नंबर 46 खुशालपार्क, नंदा कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं! कुछ चापलूस लोग नगर पालिका की चापलूसी करते-करते अपने क्षेत्र के विकास पर मौन है !अरे, कोई आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जाती है ! लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 46 में तालाब के आसपास के एरिया में जाकर देखो कि वहां के लोगों की जिंदगी किस प्रकार नरक बन रही है !परंतु हमारे आगे कुछ लोग नगर पालिका नेताओं की इस प्रकार चापलूसी करते फिर रहे हैं! जैसा कि वहीं से उनको कुछ दाना-पानी मिलता है !आखिर लोनी नगर पालिका के नेता जब यहां वोट मांगने आए थे! तो कहते हैं की मैं तो इस एरिया के बारे में जानता भी नहीं था! पर मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जिस क्षेत्र के लोग विदेशों में नौकरी कर रहे हैं! क्षेत्र के बारे में आप नहीं जानते हैं !शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को जो जनता को मूर्ख बनाते हैं! जो उनका साथ देते हैं ! लोनी नगर पालिका का वार्ड नंबर 46 ही नहीं कितने ही वार्ड है, जो गली, नाली-खड़ंजा के लिए तरस रहे हैं !और लोनी नगर पालिका क्षेत्र का मुख्य मुद्दा जलभराव की निकासी का है! जिस पर लोनी नगर पालिका के नेताओं ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है !आखिर कब तक लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वासी इस प्रकार गली, नाली, खड़ंजा और जलभराव की स्थिति से लड़ते रहेंगे! आखिर लोनी नगर पालिका के अधिकारी और नेता चुप क्यों है? जब उनसे शिकायत की जाती है तो फंड का रोना शुरू कर देते हैं! आखिर योगी सरकार फंड क्यों नहीं दे रही? इसका कारण जानने की कोशिश की किसी ने ? क्योंकि इसका मुख्य कारण है लोनी नगर पालिका में पिछली योजना में 300 करोड रुपए का घोटाला होना! आखिर योगी सरकार कैसे एक भ्रष्ट नगर पालिका को फंड जारी करेगी! पहले योगी सरकार पिछली योजनाओं का हिसाब मांग रही है! आखिर लोनी नगरपालिका उसका हिसाब क्यों नहीं दे रही है? योगी सरकार चाहती है ! लोनी मे विकास हो परंतु लोनी में जब भ्रष्टाचार जमीनी स्तर पर नगर पालिका में जम गया है! बस अब तो एक ही समाधान है की संपूर्ण लोनी नगर पालिका को बर्खास्त किया जाए!
संदीप गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...