टंडन पुरी कॉलोनी की स्थिती नारकीय
सीवर का पानी घरों में घुसा
फैल रहा है संक्रमण रोग
मीरजापुर। जल निकासी और स्वच्छता पर किए जा रहे करोड़ों रुपए के व्यय भी नगर के दक्षिण ओर स्थित टंडन पुरी कॉलोनी की हालत को सुधार नहीं पा रहे हैं। क्या सोच कर इंजीनियरों द्वारा जल निकासी के नाम पर योजनाएं बनाई जाती हैं और टेंडर कराये जाते हैं, क्योंकि जिस समस्या के समाधान के लिए धन खर्च किया गया, वह समस्या जस की तस बनी हुई है। नगर पालिका की लापरवाही से टंडन पुरी कॉलोनी के वासियों का जीना दुश्वार हो गया है जहां एक ओर सीवर का पानी घरों व सड़कों पर फैला हुआ है वही अब संक्रामक रोग अपना पैर पसार रहा है। जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है जिसको लेकर कर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
बताते चलें कि टन्डन पुरी कॉलोनी की यह समस्या बहुत पुरानी है बार-बार शिकायत के बावजूद नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। टंडन पुरी कॉलोनी के लोग सीवर के गंदे पानी में रहने व जाने के लिए बाध्य है लोग अपने छतो पर शरण लिए हुए हैं बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही हैं।वही स्थानीय महिलाओं का घर से निकला मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद पालिका द्वारा न कोई गंभीरता, न कोई संवेदनशीलता दिखाई पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन एवं जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जल जमाव की समस्या है निजात दिलाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.