मंगलवार, 23 जुलाई 2019

नगर निगम की लापरवाही का दंश : गाजियाबाद

गाजियाबाद ! अर्थला चित्रकूट कॉलोनी में गंदगी के कारण लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है! जिसमें नगर निगम की काफी लापरवाही होने के बावजूद भी यहां कोई सफाई करने नहीं आता और बारिश के कारण यहां नाला फुल होकर रोड पर पानी उतर आता है! और लोगों को मलेरिया जैसे डेंगू तक का सामना करना पड़ रहा है !औरत और नाला भी टूटा पड़ा है जिसे की नगर निगम की टीम कभी भी देखने नहीं !आती अगर आती भी है तो हफ्ते में एक या दो बार आगे तो आगे नहीं तो नहीं कहने के बावजूद भी नगर निगम टीम कभी नहीं आती काफी लोग इस गंदगी से काफी लोग परेशान काफी संख्या में भीड़ लोग इकट्ठे होकर अशोक ,रणवीर पंडित ,सचिन संदीप ,बीनू मेहरोलिया अमरीश ,सोनू ,हेमा, रोमा आदि लोग मौजूद रहे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...