बहराइच ! जिले में रविवार को नाव पलट गई! नाव में 20 किसान सवार थे! रविवार को हुए इस हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि 15 किसान लापता हैं! नाव पलटने के बाद 4 किसान तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए! मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमले के आला अफसर मौजूद हैं!
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी के मुताबिक, रविवार सुबह भारत-नेपाल सीमा के करीब लौकहीब गांव से 20 किसान धान की रोपाई करने नाव से सरयू नदी के पार जा रहे थे! बीच नदी में नाव पलट गई! इस हादसे में एक किसान का शव मिल गया है, जबकि 4 किसान तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए! बाकी लापता किसानों की तलाश की जा रही है! जिलाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है! लापता लोगों की तलाश जारी है! इस समय नेपाली नदियों का पानी छोड़े जाने और रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण सरयू उफान पर है! इस बीच नदी के समीप बसे गांवों के लोग अपनी आजीविका के बंदोबस्त में जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं! भारत नेपाल सीमा के करीब लौकहीब गांव मिहीपुरवा तहसील के मोतीपुर थाना अंतर्गत आता है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.