संवाददाता – योगेन्द्र द्विवेदी
अलवर,गोविंदगढ़! नाग पंचमी का पर्व सोमवार को आस्था व श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया, इस दिन शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा था व घंटे घड़ियालों की आवाजें और शंखनाद की गूँज गूँजती रही थी। प्रभात समय मे संगीत मय प्रभात फैरी निकाली गई, जिसमे ग्रामीणो ने बधाई चढ कर भाग लिया, यह पर्व धार्मिक परम्पराओ के अनुसार मनाया जाता है।
सावन के पहले सोमवार के अवसर पर कस्बे के महादेव शिवालय में भी शिवभक्तों व महिलाओं की दिन भर भीड़ भाड़ बनी रही थी ।
कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सावन के पहले सोमवार के अवसर विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में शिवभक्तों व श्रद्धालुओं सहित महिलाओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
इस पर्व पर महिलाएं लाल लहरिया की चुनरी व साड़ी पहनकर सजधजकर बगीचियों या जंगलो की ओर जाकर सर्पों व नागों की बांबियों एवं झाड़ियों के पास सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर नाग देवता के लिए अंकुरित चने व दूध का प्रसाद चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामनाएं की ।
रामबास, में स्थित शिवालय में पूजा अर्चना करती श्रद्धालु महिलाएँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.