बागपत में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी सनी ढेर, कारबाइन बरामद
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश भाग निकले, एसओ छपरौली और सिपाही घायल
बागपत ! दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी के जंगल में शनिवार देर रात को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया। दो बदमाश भाग निकले। एक दारोगा और सिपाही भी जख्मी हो गए। मौके से एक कारबाइन, पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि टीकरी के जंगल में एक ट्यूबबेल पर तीन बदमाश शराब पी रहे हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सीओ रमाला अनुज चौधरी, एसओ छपरौली व एसओ दोघट पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दो भाग निकले। घायल बदमाश को सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया की मारा गया बदमाश सन्नी छपरौली थाना क्षेत्र के सिलाना गांव का रहने वाला था। उस पर शामली जिले से हत्या के मामले में 50 हजार का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है। एसपी ने बताया कि मौके से एक कारबाइन व पिस्टल बरामद हुई है। पता लगाया जा रहा है कि यह कारबाइन कहां से लूटी गई थी। मुठभेड़ में छपरौली एसओ चितवन कुमार और सिपाही राहुल भी घायल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.