बुधवार, 24 जुलाई 2019

मुंबई में बारिश ने बढ़ाई दिक्कत:अलर्ट

 मुंबई ! मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश का असर रेलवे पर देखने को मिल रहा है। सिओन स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।अलंकार टॉकिज से भिंडी बाजार जाने वाले रास्ते के ट्रैफिक डायवर्ट करके दोन टाकी से होते हुए जेजे अस्पताल की ओर से  निकाला गया है!एस वी रोड नेशनल कॉलेज के ट्रैफिक को लिंक रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है!गांधी मार्केट के ट्रैफिक को ब्रीज और भाउ दाजी लाड मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है! सिओन रोड नंबर 24 के ट्रैफिक को रोड नंबर 3 की ओर डायवर्ट किया गया है!गोरेगांव सिद्धार्थ अस्पताल के यहां से निकलने वाले ट्रैफिक को गजानन  महाराज चौक की ओर डायवर्ट किया गया है!


मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट


मौसम विभाग ने मुंबई में पहले ही मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था! भारी बारिश के बाद बीएमसी के कर्मचारी जगह-जगह पानी को निकालते दिखाई दिए! हिंदमाता इलाके में सड़कों पर करीब डेढ़ से 2 फीट तक पानी भर गया! दूसरी तरफ सायन के गांधी मार्केट में भी बुरा हाल दिखा! सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया! जलजमाव के चलते गाड़ियों को निकालने में काफी परेशानी हुई!


8 लोग घायल


बारिश की वजह से अंधेरी फलाइओवर के पास हादसा हो गया! यहां 3 गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई, इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए! जलजमाव के बाद  मुंबई में स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...