भाजपा शासित: नगर पालिका मिर्जापुर लगातार विवादों में घिरी हुई है!
मिर्जापुर ! नगर पालिका मिर्जापुर से 26 करोड़ रुपए के हिसाब किताब गायब होने और उस के बाद में ही चुपके से रद्दी के नाम पर फाइलें जलाए जाने तक का मामला चल ही रहा था! नगर अभियंता रामजी उपाध्याय के मामले ने सभी को चौका दिया है? नगर पालिका परिषद के विभागों में किस कदर आम आदमी को लूटा जा रहा है! और यह सब काम किस की सरपरस्ती में हो रहा है मिर्ज़ापुर नगर वासी त्राहिमाम कर रहे हैं! इस समय नगरपालिका परिषद में जलकर एवं गृह कर के अलावा जल मूल्य के नाम पर प्रति भवन स्वामियों से 7200सौ वसूल किया जा रहा है! भ्रष्टाचार का यह खेल ऊपर से नीचे तक जारी है! हाल में राष्ट्रीय उद्यान लाल दिग्गी में भी भ्रष्टाचार का खेल खेला गया पुरानी को खरोच कर नई दीवार बना दी गई उद्यान में लगी सामग्री जर्जर अवस्था में होती चली जा रही है! हालांकि शासन के मानक के मुताबिक जो भी काम हो वह पीडब्ल्यूडी के रेट के बराबर होना चाहिए! भाजपा शासित नगर पालिका की दबंगई इसलिए जारी है की केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है! जिलाधिकारी को दबाव बनाने के लिए उन्हें विकास विरोधी कहते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाता है, 11 फरवरी को सभासदों के साथ जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाता है? नगर पालिका के कई कामों में अनियमितता और काम की रेट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं! सूत्रों की मानें तो पूरा विवाद अधिकारियों पर धौस जमा कर गलत काम करवाने तक है! भ्रष्टाचार करने में जब कमी नजर आई तो डूडा से रामजी उपाध्याय नामक एक लुटेरे को फर्जी तौर पर नगर में उतार दिया जाता है! इंटरलॉकिंग आरआरसीसी की घटिया सड़क नाली खड़ंजा मनचाहे ठेकेदारों से ठेका देकर करवाया जा रहा है! प्रकाशन विभाग कहने के लिए प्रकाशन विभाग है वहां तो भ्रष्टाचार का प्रकाश उमड़ रहा है! जय और वीरू नामक सभासद मंत्री आवास के नाम पर भी जमकर वसूली कर रहे हैं और ठाकुर तक सारा हिसाब जा रहा है! चलिए जनता है! सिद्धांत और अनुशासन की जर्जर स्तंभ पर भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का उद्भव हुआ है और उसी की सरकार केंद्र और प्रदेश में है और भाजपा शासित नगर पालिका मिर्जापुर ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.