मंगलवार, 23 जुलाई 2019

मेट्रो रेल दफ्तर में लगी आग, हताहत नहीं


नोएडा मेट्रो रेल के दफ्तर में लगी आग, दमकल की गाड़‍ियां बुझाने में जुटीं 



गौतम बुध नगर ! नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर (NMRC) में आग लग गई है! सेक्‍टर 29 स्थित एनएमआरसी के दफ्तर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गईं हैं! वहीं इस घटना से अफरा-तफरी मच गई है! अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है! इसके साथ ही नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है! हालांकि आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं!
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास पुराने फर्नीचर मार्केट में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई थी! आग की लपटें उठती देखकर लोगों ने फौरन दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी! जिसके बाद कई घंटों की मशक्‍कत के बाद 17 फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया! इस दौरान मजेंट लाइन की मेट्रो को रोक दिया गया! इस दौरान करीब 5 घंटे तक मेट्रो की सेवा रोकी गई और फिर ट्रायल रन करने के बाद सुबह 6 बजे से रोकी गई सेवा को सुबह 10.50 के आस पास उसे शुरू किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...