छपरा ! बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। जहाँ भीड़ ने मवेशी चुराने आये तीन युवकों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला की है। जिसमे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मवेशी चुराने के इरादे से गांव में दाखिल हुए पिकअप पर सवार तीन युवकों को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों युवकों ने बुधु राम के घर के आँगन में बंधी चार बकरियों को चुराकर पिकअप में लाद लिया था। जिसके बाद गांव में सुगबुगाहट नहीं होने पर चोर घर के निकट बंधी भैंस को दोबारा खोलने का प्रयास करने लगे। इस बीच जाग होने पर तीनों भागने का प्रयास करने लगे जहाँ भीड़ ने उन्हें पकड़कर लाठी डंडों से जमकर पीटा, जिसमे दो कि मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया।
भीड़ द्वारा पीट-पीट कर तीन की हत्या की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार, बनियापुर थानाध्यक्ष सुजित कुमार, सहाजितपुर थानाध्यक्ष संजय प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालाँकि पुलिस ने मृत चोरो की नाम की पुष्टि नही की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.