दोस्त के भाई का डंडे से पीट पीटकर हत्या करने वाले हत्यारोपी को बुआ के घर से दबोचा पुलिस ने
कोरबा,पाली ! अपने दोस्त के मौसेरे भाई की हत्या वारदात में शामिल होने के बाद मौके से भागकर बुआ के घर छिपे आरोपी अशोक अघरिया को गत रात्रि घेराबंदी कर पाली टीआई राजेश पटेल ने हमराह स्टाफ के साथ लहंगाबहार तुमान में धर दबोचा।जिसे रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 20 जुलाई की सायं 6 बजे के लगभग पाली थानांतर्गत वन्यग्राम पहाड़गांव निवासी इतवार सिंह स्रोते उम्र 40 पिता तारण सिंह की शराब के नशे में विवाद होने पर उसके मौसेरे भाई मोहन सिंह उम्र 29 पिता सेवा सिंह ने अपने दोस्त अशोक अघरिया के साथ मिलकर लाठी डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया था।हत्या के बाद एक ओर जहां मोहन सिंह को पाली पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था।वहीं पुलिस के पहुंचने पर चकमा देकर अशोक अघरिया भाग निकला था।इस मामले में पाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 130/19 धारा 302, 34 एक राय होकर हत्या किए जाने का जुर्म आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर लिया।विवेचना के दौरान फरार आरोपी अशोक की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।बताया जाता है कि मुखबीर से मिली सूचना पर पाली टीआई राजेश पटेल अपने हमराह एवं चैतमा चौकी प्रभारी मंगतुराम मरकाम एवं आरक्षक हेमंत कुर्रे, रामकुमार पाटले तथा रामधन पटेल के साथ घेराबंदी कर, अशोक अघरिया को उसकी बुआ के घर वन्यग्राम लहंगा बहार तुमान से गत रात्रि धर दबोचा।आरोपी को रातो-रातो पाली थाना लाया गया। जिसे रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किए जाने की वैधानिक कार्रवाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.